जांच में जुटी पुलिस खबरगली Puri: FIR lodged over online sale of Mahaprasad for Rs 49

पुरी (खबरगली)  श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने भगवान जगन्नाथ के पवित्र महाप्रसाद की ऑनलाइन बिक्री के आरोप में एक प्रमुख फूड डिलीवरी ऐप के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि ऐप ने सोशल मीडिया पर वायरल एक विज्ञापन में पुरी मंदिर की तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि केवल 49 रुपए में पवित्र कार्तिक माह के दौरान ‘असली महाप्रभु का प्रसाद’ घर बैठे मिलेगा।