केशव पंडित छत्तीसगढ़ के पत्रकार

संगठन छत्तीसगढ़ में इन 10 प्रमुख बिन्दुओं पर प्रमुखता से कार्य करेगा

राजनांदगांव (khabrgali) केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के केंद्रीय चेयरमैन व अध्यक्ष केशव पंडित के निर्देशानुसार वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत कुमार इलमकार को छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के प्रदेश चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिन्हें पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव है। कई दैनिक अखबार, पत्रिका व न्यूज चैनल का अनुभव है, वो क्रिएटिव न्यूज नेटवर्क के संस्थापक व मालिक हैं और सीएनएनसीजी.लाइव के चीफ एडिटर हैं और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश सचिव के पद पर भी रह चुके है।