खम्हारडीह रायपुर

रायपुर (khabargali) राजधानी में एक ठग ने अवंति रेसीडेंसी के रहने वाले सुनील कुमार राठी को फोन किया और सिम कोर्ड अपडेट करने के नाम पर 6 दिसंबर 2021 को फोन किया और उससे ओटीपी ले लिया। इसके बाद सुनील कुमार राठी के एचडीएफसी बैंक के खाता से 4 बार में 1 लाख रुपये गायब हो गए। राठी ने कल अपना मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें बैंक से रुपये आहरण होने का मैसेज देख वह हैरान हो गया क्योंकि उसने इतनी बड़ी रकम निकाली ही नहीं थी। वह तत्काल खम्हारडीह थाने पहुंचा और 89260-47918 के मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने राठी के बताए हुए मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के