मौके पर हुई दर्दनाक मौत खबरगली A 12th-grade board topper on her way to Dongargarh was crushed by a Thar and died on the spot. Rajnandgaon hindi News Chhattisgarh khabargali

राजनांदगांव (खबरगली) राजनांदगांव जिले में एक तेज रफ्तार थार जीप ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जा रहे पैल जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप करने वाली भिलाई की छात्रा की दर्दनाक मौत हा गयी। बताया जा रहा है कि पोस्ट आफिस में सरकारी नौकरी लगने के बाद छात्रा ने तीन साल तक मां बम्बलेश्वरी के दरबार में पैदल जाने की मन्नत कर संकल्प लिया था। इस वर्ष नवरात्र में वह तीसरे साल मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुई थी, लेकिन दरबार तक नहीं पहुंच सकी।