many roads will remain closed

रायपुर (khabargali) कई स्कूलों ने कर दिया कल छुट्टी का ऐलान,इसलिए कि कांग्रेस का कल विधानसभा घेराव है और कई रास्ते रहेंगे बंद। बच्चों व आवागमन के साधनों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ निजी स्कूलों ने यह फैसला लिया है। सियासी धरना-प्रदर्शन के बीच स्कूल,कालेज,दफ्तर जाने वालों के साथ आम लोगों को तब भारी परेशानी होती है जब आवाजाही वाले रास्ते बंद कर दिए जाते हैं,पुलिस बेरिकेट्स लगा देती है और परिवर्तित मार्ग बताकर पल्ला झाड़ लेती है लेकिन बताये मार्ग पर गए तो निकलने में घंटों लग जाते हैं।