Mohammed Sami passed away. He was the son of Abdul Aziz Sonar

वे न्यूज सर्जिकल के चीफ एडिटर मोहम्मद शाहनवाज यूसुफ के पिता थे

रायपुर (खबरगली) हुसैनी प्लाजा गुरुनानक चौक निवासी अब्दुल अजीज सोनार के बेटे व हाजी हनीफ कव्वाल के दामाद मोहम्मद समी का इन्तेकाल हो गया है। वे मोहम्मद सोहेल और न्यूज सर्जिकल के चीफ एडिटर मोहम्मद शाहनवाज यूसुफ के पिता थे। जिनकी अंतिम यात्रा 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे उनके मकान छोटापारा ब्रिस्टल चौक से मौदहापारा कब्रस्तान ले जाया जाएगा।

सम्पर्क: 9575678697 8770996979