Nava Raipur will be made the state's first solar city. Raipur Hindi big khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर में पीएम मोदी ने कहा, नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर-सिटी बनाएंगे। PM मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है। नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर-सिटी बनाने की बात भी कही।