नवा रायपुर को बनाएंगे प्रदेश की पहली सोलर-सिटी खबरगली Chhattisgarh completes 25 years today

रायपुर (खबरगली) रायपुर में पीएम मोदी ने कहा, नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर-सिटी बनाएंगे। PM मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है। नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर-सिटी बनाने की बात भी कही।