पश्चिम बंगाल

नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जो 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।

पीएम मोदी ने कहा, हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जिनका पिछले कई सालों से विकास नहीं हुआ है। इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। अगले 25 वर्षों में विकसित होने वाले सभी स्टेशन (जिन्हें सरकार अमृत काल कहती है) अमृत भारत स्टेशन कहलाएंगे।