portal will open from this day cg news hindi news cg Big news latest news khabargli

रायपुर (khabargali) मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान सामने आया है, बयान को देखते कहा जा रहा है कि जिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा उन्हें निकाय चुनाव के बाद फ़िर से मौका मिलेगा। उनके रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल फिर से खुलेगा।

38 हज़ार महिलाओं के खाते में त्रुटिवश पैसे नहीं जा रहे, उन्हें दूर किया जा रहा है। साथ ही अपात्र लाभार्थियों की स्क्रूटिनी की जा रही है। योजना के बारे जानिए