रागी

महाराष्ट्र मंडल में मिलेट्स के जनक ने कहा- मिलेट्स अपनाने से दूर होंगी बीमारियां

रायपुर (khabargali) जीवन के आहार अति आवश्यक है, पर उसकी अधिकता बीमारियों को दावत देती है। शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि जो एक बार खाए वो योगी, दो बार जो खाए वो भोगी और तीन बार जो खाए वो रोगी। पर सवाल है कि आखिर क्या खाएं कि हमेशा रहें निरोगी... इस बात का जिक्र करते हुए भारत में मिलेट्स के जनक पद्मश्री डॉ. खादर वली ने कहा कि वही खाएं, जो वास्तव में असल भोजन हैं।