रक्षाबंधन एवं सावन के अवसर पर 26 एवं 27 जुलाई को कलर्स मॉल पचपेड़ीनाका में भव्य शॉपिंग हब प्रदर्शनी का आयोजन

रायपुर (खबरगली) रक्षाबंधन एवं सावन के अवसर पर रिया कलेक्शन और पिंक ज्वेलरी द्वारा कलर्स मॉल पचपेड़ीनाका में शॉपिंग हब एक्सहिबिशन ( shoping Hub Exhibition) का भव्य आयोजन 26 जुलाई से को किया जा रहा है, आज इस सावन मेला का अंतिम दिन हैँ । यहां पर आपको विभिन्न प्रकार क़ी राखियां, कपड़े, ज्वैलरी, भगवान के पोषक, घर की बने व्यंजन, सिल्वर कॉइन, प्रॉपर्टी खरीदने से सम्बंधित स्टाल उपलब्ध हैँ।