Rawat family

भिलाई (khabargali)भिलाई से एक दुखद और डराने वाली खबर आई है। कोरोना के संक्रमण ने भिलाई के रावत परिवार की खुशियां छीन ली है। कल तक इनका 8 सदस्यों का खुशहाल परिवार था लेकिन आज उस घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। एक के बाद एक घर के चार सदस्य कोरोना संक्रमित होकर मौत का ग्रास बन गए। अब घर में बहू और दो पोतियां रह गई है जिनके साथ संक्रमण के भय से दुख बांटने वाले दूरी बनाए हुए हैं।