Ruchir Garg left Congress party… left journalism in 2018 and entered politics

रायपुर (खबरगली) पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रभावशाली मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । रुचिर गर्ग ने शनिवार को अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है । हालांकि दीपक बैज ने रूचिर के इस्तीफे पर अनभिज्ञता जताई है । कई मीडिया संस्थानों में संपादक रहे रुचिर गर्ग से खबरगली का संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन उनके कुछ करीबियों ने इस्तीफे की पुष्टि की है ।