संगठन सशक्तिकरण गायत्री महायज्ञ

रायपुर (khabargali) रायपुर महानगर डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित होने वाली 108 कुंडीय, कोरोना श्रद्धांजलि एवं संगठन सशक्तिकरण गायत्री महायज्ञ के आयोजन हेतु गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से हमारे गायत्री परिवार के प्रज्ञा पुत्रों एवं देव कन्याएं शक्ति कलश लेकर रायपुर पहुचे। रेलवे स्टेशन में भक्तों ने शक्ति कलश की पूजा की। इसके बाद रेल्वे स्टेशन से गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी रायपुर तक शोभायात्रा निकाली गई। समता कॉलोनी में शक्ति कलश को दर्शनार्थ रखा गया। गायत्री परिवार जिला समन्वयक रायपुर श्री लच्छू राम निषाद ने बताया कि रायपुर में होने वाले 108 कुंडीय गा