sending people fleeing their homes after three tremors in 20 minutes japan hindi news khabargali

जापान (खबरगली)  जापान में भूकंप की वजह से धरती कांप उठी है। जापान में आए दिन ही भूकंप देखने को मिलते हैं और आज फिर ऐसा ही हुआ। जापान में आज, मंगलवार, 6 जनवरी को सुबह भूकंप के 3 झटके आए। तीनों झटके सिर्फ 20 मिनट में आए। पहला भूकंप मात्सुए से 18 किलोमीटर साउथ में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही।