speed of 130 km per hour

बिलासपुर से सुबह छूटेगी , रायपुर होते 4 घंटे में नागपुर पहुँचेगी

रायपुर (khabargali) बिलासपुर-नागपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से चलेगी। हाई स्पीड ट्रेन केवल चार घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से सुबह छूटेगी ट्रेन, रायपुर के अलावा दुर्ग और गोंदिया को दिया है स्टापेज। अभी रायपुर से सुपर फास्ट ट्रेनों में नागपुर पहुंचने में छह से 7 घंटे लग जाते हैं। यानी यात्रियों के 2 घंटे तक बचेंगे। हालांकि वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों से 40 फीसदी तक ज्यादा रहेगा