टैंक कर्मचारी ने CPR देकर बचा ली जान खबरगली A car driver who came to fill up at a petrol pump suffered a heart attack; a tanker employee saved his life by administering CPR. mp News hindi news khabargali

ग्वालियर (खबरगली) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले डबरा में मानवता की मिसाल पेश करता एक मामला सामने आया है। यहां स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने आए एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके चलते वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। हार्ट बीट रुकने से उसकी सांसे तक थम गई थी, लेकिन पंप के कर्मचारी अरमान खान की सूझबूझ से हार्ट अटैक आने के बावजूद पीड़ित शख्स की जान बच गई। अब अरमान की सूझबूझ की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है।