टॉयस एवं डॉल्स

बस्तर के परचनपाल में लगाई गई चौपाल

रायपुर (khabargali) शिल्पी चौपाल के आयोजन से लोगों में शिल्प के प्रति जागरूकता बढ़ी है। बस्तर जिले के ग्राम परचनपाल में आज शिल्पी चौपाल का समापन हुआ। शिल्पी चौपाल का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प का प्रचार-प्रसार कर शिल्प के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। हस्तशिल्प से तात्पर्य हाथों से बनाई गई कलात्मक कलाकृति से है। जिसमें मुख्यतः हाथ की चूड़ियां, लकड़ी पर नक्काशी, मिट्टी के कलात्मक बर्तन, पत्थर शिल्प, बांस शिल्प, पेंटिंग, टॉयस एवं डॉल्स, धातु की मूर्तियाँ इत्यादि हैं।