वाहन चालकों के लिए हेलमेट

सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सड़क सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा..

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं

रायपुर (खबरगली) सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में जिले की सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने वर्ष 2024 और 2025 में हुई सड़क दुर्घटनाओं और उनसे हुई मौतों की तुलनात्मक जानकारी लेते हुए जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर असंतोष व्यक्त किया।