वॉट्सऐप ग्रुप

पहले एक ग्रुप में केवल 256 मेंबर्स की शामिल किए जा सकते थे

नई दिल्ली (khabargali) वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाने और ग्रुप से जुड़ने वालों की संख्या करोड़ों में है। अब ग्रुप के एडमिनों के लिए अच्छी खबर आई है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता है और अब इसके ग्रुप मैसेजिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पहले एक ग्रुप में केवल 256 मेंबर्स की शामिल किए जा सकते थे, जबकि अब अधिकतम मेंबर्स की संख्या बढ़ाकर 512 कर दी गई है। सामने आया है कि जल्द वॉट्सऐप के एक ग्रुप में 1,024 मेंबर्स तक जुड़ पाएंगे और इस न