खुशखबरी: अब वॉट्सऐप ग्रुप पर 1,000 से ज्यादा मेंबर्स को जोड़ पाएंगे

WhatsApp group member, messaging platform, admin, Khabargali

पहले एक ग्रुप में केवल 256 मेंबर्स की शामिल किए जा सकते थे

नई दिल्ली (khabargali) वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाने और ग्रुप से जुड़ने वालों की संख्या करोड़ों में है। अब ग्रुप के एडमिनों के लिए अच्छी खबर आई है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता है और अब इसके ग्रुप मैसेजिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पहले एक ग्रुप में केवल 256 मेंबर्स की शामिल किए जा सकते थे, जबकि अब अधिकतम मेंबर्स की संख्या बढ़ाकर 512 कर दी गई है। सामने आया है कि जल्द वॉट्सऐप के एक ग्रुप में 1,024 मेंबर्स तक जुड़ पाएंगे और इस नई लिमिट की टेस्टिंग की जा रही है। इस तरह एक साथ हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकेगा और ग्रुप मैसेजिंग अनुभव कहीं बेहतर होने वाला है।

यह फीचर बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और चुनिंदा बीटा यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिल रहा है। बेहतर प्राइवेसी देते हुए व्हाट्सऐप ने अपने व्यू वन्स फीचर में बदलाव किया है। अब तक व्यू वन्स फीचर के साथ भेजे गए फोटोज या वीडियोज के स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते थे। अब यूजर्स किसी व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते और उन्हें यह विकल्प मिलना बंद हो गया है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन टेस्ट कर रहा व्हाट्सऐप कई एडवांस्ड फीचर्स का फायदा चुनिंदा यूजर्स को देते हुए व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए एक प्रीमियम सेवा की टेस्टिंग भी की जा रही है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा का फायदा व्हाट्सऐप पर छोटे-बड़े बिजनेसेजेस को मिलेगा, जिससे वे ज्यादा ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।