30 नवंबर तक एक्जिट पोल पर लगी रोक

Exit polls banned till November 30, violation of order punishable with imprisonment up to two years or fine or both, assembly elections, news, khabargali

आदेश के उल्लंघन पर दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा न

नई दिल्ली (khabargali) कुछ ही दिनों बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। एमपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसी बीच एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने अहम फैसला लिया है। सात नवंबर की सुबह सात बजे से 30 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है।

निर्वाचन आयोग ने ‘एग्जिट पोल’ करने, उसके प्रकाशन, प्रचार पर पाबंदी लगा दी है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में, सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में क्रमश: सात नवंबर, 17 नवंबर, 25 नवंबर और 30 नवंबर को मतदान होगा। चुनावी कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग ने उल्लेख किया कि ‘कोई भी व्यक्ति, जो इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है।’