आधार सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

Chhattisgarh received national level honor for Aadhaar services, honored for excellent services of biometric Aadhaar update of children below 18 years of age • "Aadhaar Samvad" program organized under the chief patronage of Union Minister Shri Ashwini Vaishnav at Bharat Mandapam, New Delhi, CHIPS, Khabargali

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के बायोमैट्रिक आधार अपडेट की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित

 नई दिल्ली के भारत मंडपम में केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के मुख्य आथित्य में "आधार संवाद" कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अंतर्गत आधार सेवाओं के लिए चिप्स इनरोलमेंट एजेंसी के रूप में कर रही है कार्य

 नई दिल्ली (खबरगली) आधार सेवाओं के अंतर्गत राज्य में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को एक और सम्मान मिला । चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित "आधार संवाद" कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुख्य आथित्य में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर जनरल, फायनेंस श्री तेनतु सत्यनारायण ने यह सम्मान छत्तीसगढ़ को दिया । राज्य की ओर से छत्तीसगढ़ सदन के श्री मनीष जोशी ने यह सम्मान ग्रहण किया ।

श्री प्रभात मलिक ने बताया कि 5 से 7 आयु वर्ग एवं 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमैट्रिक आधार अपडेट की उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को यह सम्मान प्राप्त हुआ है । उल्लेखनीय है कि चिप्स राज्य में इनरोलमेंट एजेंसी के रूप आधार संबंधित सेवाओं का संचालन कर रही है । माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप चिप्स द्वारा विगत एक वर्ष में राज्य के दूरस्थ अंचलों में नियद नेल्लानार और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 944 विशेष आधार शिवरों का आयोजन कर अब तक कुल 38 हजार 762 नागरिकों का आधार पंजीयन तथा अद्यतन किया जा चुका है ।

Chhattisgarh received national level honor for Aadhaar services, honored for excellent services of biometric Aadhaar update of children below 18 years of age • "Aadhaar Samvad" program organized under the chief patronage of Union Minister Shri Ashwini Vaishnav at Bharat Mandapam, New Delhi, CHIPS, Khabargali