ब्रेकिंग : सीएम बघेल के निजी सलाहकार रुचिर गर्ग ने ट्वीट कर कांग्रेस के वादे 25 करोड़ गरीबों को 72 हज़ार रुपये सालाना देने की याद दिलाई

ruchir garg and rahul gandhi, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निजी सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि राजनीति छोड़िए और दिल पर हाथ रख के बताइये कि इस देश को न्यूनतम आय गारंटी की ज़रूरत है या नहीं?अगर कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना पर देश ने वोट किया होता तो आज 25 करोड़ गरीबों को 72 हज़ार रुपये सालाना मिलने की गारंटी होती।जेब में न्याय होता तो यह संकट भी गरिमा के साथ गुजरता।

Image removed.

 

Related Articles