भाजपा केंद्र सरकार ने सराहा प्रदेश की विद्युत आपूर्ति को, भाजपा का आंदोलन निराधार : त्रिवेदी 

Shaileah nitin trivedi

रायपुर (khabargali ) हाल में ही भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने कहा है कि छत्तीसगढ़ बिजली के मामले में सर्वाधिक विश्वसनीय राज्य है । जहां बिजली की उपलब्धता 97.63 प्रतिशत है जो कि देश में सर्वाधिक है, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को आंदोलन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है अगर भाजपा बिजली को लेकर आंदोलन करती है तो इससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी ही केंद्र सरकार को झूठा ठहराने में लगी हुई। यह बात शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी कर कही।

उन्होने आगे कहा कि उपरोक्त बयान के साथ जो आंकड़े बिजली विभाग ने दिए हैं उससे स्प्ष्ट होता है कि भाजपा के शासनकाल में पावर कट की घटनाएं ज्यादा होती थी। ज्यादा देर तक होती थी। अब जब भाजपा के दुष्प्रचार की पोल खुल गयी है। छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली के मामले में गुमराह करने के लिए भाजपा माफी मांगे। रमन सरकार में ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन में जो घोटाले हुए वो लगातार सामने आ रहे हैं। सब स्टेशनों और ट्रांसफार्मरों के जलने के कारण बिजली जाने की घटनाओं से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही कार्यकाल में की गई कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के कारण हो रही घटनाओं पर आंदोलन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को आज अपने आंदोलन को वापस लेने की घोषणा करना चाहिए और जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच पाॅवर कंपनीज द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार प्रदेश में विद्युत प्रदाय की स्थिति गत वर्ष की तुलना में बेहतर बनी हुई है। कतिपय तत्वों द्वारा अनावश्यक भ्रम की स्थिति निर्मित कर दुष्प्रचार कर विद्युत कम्पनी व सरकार के विरूद्ध माहौल बनाने का प्रयास किया गया है। अतः कंपनी प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार के भ्रामक समाचारों से दूर रहने की अपील की गई है।