BIG BREAKING: AIIMS में भर्ती 3 और कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज…रिपोर्ट आई नेगेटिव

Ams corona, khabargali

राज्य में अब सिर्फ 3 संक्रमित मरीज

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग की सफलता का सबूत पेश करती राजधानी रायपुर से एक सुखद खबर आई है,कोरोना पॉजिटिव 3 और मरीज के सैंपल नेगेटिव आने के बाद उन्हें एम्स रायपुर से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया हैं.

आपको बता दें कि अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के कुल 3 मरीज बचे हैं. एम्स रायपुर (aiims raipur) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर (raipur) के तीनों मरीजों के अंतिम दो कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं। जिसके कारण तीनों को डिस्चार्ज किया गया है। तीनों की उम्र 20 से 21 साल है। ख़बरगली से बातचीत में एम्स के सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर पिंपले ने जानकारी दी कि तीन मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से संख्या फिर छह हो गई थी लेकिन अब तीन मरीजों के डिस्चार्ज के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या तीन हो गई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की

More good news coming from Chhattisgarh. Three more COVID19 patients have been cured and have fully recovered. Now, we only have two postive cases at AIIMS Raipur and our medical team is working round the clock looking after them. Let us all continue to maintain the vigil! — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 5, 2020

Related Articles