Big BREAKING: नक्सली मुठभेड़ में लापता जवान की तस्वीर नक्सलियों ने की जारी

Rakeshwar-img8, naxal, chhattisgarh, khabargali

छत्तीसगढ़(khabargali)। बीजापुर में नक्सली हमले के बाद नक्सलियों के द्वारा अगवा किये गए जवान राकेश्वर सिंह की तस्वीर सामने आई है। बीजापुर के पत्रकार ने ये दावा किया है कि नक्सलियों ने इस फोटो को जारी किया है। जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के पास सुरक्षित हैं।

जवान की मासूम बच्ची भी पिता के लिये कर रही अपील

वहीं जवान की मासूम बच्ची ने भी अपने पिता की रिहाई के लिए अपील की है. इसके अलावा बस्तर में युवा भी अपह्रत जवान को रिहा करने की मांग को लेकर एकजुट हुए हैं. जगदलपुर के बस्तरिया बैक बेंचर्स संस्था के युवाओं ने मंगलवार शाम जवान को रिहा करने हस्ताक्षर अभियान चलाया है. इस अभियान में एक हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर नक्सलियों से जवान को बिना नुकसान पहुंचाए उसे निशर्त रिहा करने की मांग की है।

बता दें कि बीते शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को अगुवा कर लिया है. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर जवान को अपने साथ सुरक्षित रखने की बात कही है, लेकिन नक्सलियों द्वारा जवान को किसी तरह की नुकसान पहुंचाने के भय से लगातार जवान के परिवार भी नक्सलियों से जवान को छोड़ने के लिए मार्मिक अपील कर रहे हैं।