BIG NEWS- भारत को मिली वनडे इतिहास की विराट जीत

India got the biggest win in ODI history, Virat's 21st century, Anushka Sharma, what a man, what an inning, Thiruvananthapuram, Greenfield International Stadium, 3rd ODI, Team India, record, Sri Lanka, Virat Kohli, Shubman Gill, centuries innings, clean sweep , khabargali

विराट के 21 वें शतक पर अनुष्का शर्मा हुईं बोल्ड, कहा- 'व्हाट ए मैन, व्हाट एन इनिंग'

India got the biggest win in ODI history, Virat's 21st century, Anushka Sharma, what a man, what an inning, Thiruvananthapuram, Greenfield International Stadium, 3rd ODI, Team India, record, Sri Lanka, Virat Kohli, Shubman Gill, centuries innings, clean sweep , khabargali

 तिरुवनंतपुरम (khabargali) भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है। उसने तीसरे वनडे में (IND vs SL) श्रीलंका को 317 रन से हराया । वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है ।इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।

मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली । जवाब में श्रीलंका टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई । भंडारा ने चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं की । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके । इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया । विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जीत के हीरो रहे।

विराट ने 166* रन की पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक जमाया। शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन के स्कोर पर रोका। एक बल्लेबाज ने घायल होने की वजह से बैटिंग नहीं की। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। श्रीलंका के 7 बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच पाए।

याद नहीं है कि कितनी बार उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया- कोहली

मौजूदा दौरे के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेली। बता दें कि विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 21वां शतक जड़ा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक 20 शतक थे। उन्होंने ताबड़तोड़ नाबाद 166 रन ठोके और 317 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। जब वह ट्रॉफी लेने के लिए पोडियम पर पहुंचे तो उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि कितनी बार उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया।

अनुष्का शर्मा ने ऐसी प्रतिक्रिया दी-

India got the biggest win in ODI history, Virat's 21st century, Anushka Sharma, what a man, what an inning, Thiruvananthapuram, Greenfield International Stadium, 3rd ODI, Team India, record, Sri Lanka, Virat Kohli, Shubman Gill, centuries innings, clean sweep , khabargali

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर शानदार पोस्ट शेयर की है। 110 गेंदों पर 166 रनों की बेहतरीन पारी के लिए उन्होंने क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, उन्होंने लिखा 'व्हाट ए मैन', इसके साथ उन्होंने अपनी टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें विराट को अपना बल्ला और हेलमेट उठाते हुए और अपनी पारी के बाद आसमान की ओर देख रहे हैं । इसके साथ उन्होंने उसने रेड हार्ट वाला इमोजी और एक स्टिकर भी ऐड किया था। जिस पर लिखा था 'शाबास'। अनुष्का अक्सर विराट के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए विराट की तारीफ करती हैं। पिछले साल भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मैच के बाद अपने विराट की तस्वीरें शेयर करने के बाद, इसे अपनी लाइफ का 'सर्वश्रेष्ठ मैच' बताया था। भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, विराट के 21 वें शतक ,अनुष्का शर्मा ,व्हाट ए मैन, व्हाट एन इनिंग, तिरुवनंतपुरम ,ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम ,तीसरे वनडे,टीम इंडिया ,कीर्तिमान, श्रीलंका , विराट कोहली ,शुभमन गिल,शतकीय पारी ,क्लीन स्वीप , खबरगली,

Category