जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

JCI Raipur Vama Capital, Badminton Tournament, Sun Sign Yellow Ruma Patel, Power Full Purple Mala Sachan, Vama, Neelima Srivastava, Aastha Gupta, Secretary Sadaf Khan, JC Rupali Dubey, Incharge Program Director JC Sneha Aggarwal, Director J  C Shilpa Goyal, Khabargali

रायपुर (khabargali) जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा सप्रे स्कूल के बैडमिंटन कोर्ट मे रविवार 14मार्च को स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य मे महिलाओ को खेल के प्रति जागरूक करने हेतु बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन टीम बनाया गया। जिसमें कुल 8 टीम आनर बनी एवम् उनके द्वारा खिलाड़ियों का चयन लकी ड्रा के द्वारा किया गया।

JCI Raipur Vama Capital, Badminton Tournament, Sun Sign Yellow Ruma Patel, Power Full Purple Mala Sachan, Vama, Neelima Srivastava, Aastha Gupta, Secretary Sadaf Khan, JC Rupali Dubey, Incharge Program Director JC Sneha Aggarwal, Director J  C Shilpa Goyal, Khabargali

टीम आनर्स द्वारा उनके टीम का नाम रखा गया, जिसमे चक दे लाल, जेसी आंचल पंजवानी। स्काई ब्लू, जेसी लीना वढेर । सन साइन येलो- जेसी रूमा पटेल । शटल मास्टर्स,-जेसी मंजिरी जैन । व्हाइट टाइगर- जेसी जया अरोरा   पावर फुल पर्पल- जेसी माला सचान। ग्लैमरस गर्ल- जेसी शीतल उपाध्याय। ब्लैक वैरियर्स- जेसी रूपाली दुबे ।

बैडमिंटन के डबल्स मैच मे कुल 16 टीमें तैयार हुई जिसमे 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी टीमों के बीच क्वॉर्टर फाइनल के बाद सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेला गया। मैच के रेफरी श्री गगन अग्रवाल व श्री प्रेम वाघेला जी थे। मैच मे शामिल सभी खिलाड़ियों को मैडल दे कर सम्मानित किया गया एवम् सभी आनर्स को भी मैडल दे कर सम्मानित किया गया। विजेता सन साइन येलो रूमा पटेल की टीम रही व उप विजेता टीम पावर फुल पर्पल माला सचान की टीम रही। दोनो टीमों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। वामा की पी आर ओ जे सी नीलिमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर वामा की अध्यक्ष जे सी आस्था गुप्ता, सचिव सदफ खान, प्रभारी जे सी रूपाली दुबे, प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी स्नेहा अग्रवाल, को डायरेक्टर जे सी शिल्पा गोयल सहित वामा के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Category