कान फोड़ू डीजे साउंड सिस्टम के संदर्भ में कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

Cannes Fodu DJ Sound System and Dhumal Party, Collector Saurabh Kumar, Superintendent of Police Prashant Agarwal, Ganeshotsav, Durgotsav, .  Rakesh Gupta, Vishwajit Mitra, Nitin Singhvi, Manjit Kaur Bal, Vinaysheel, Harjit Singh Juneja, Jivesh Prabhakar, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) कान फोड़ू डीजे साउंड सिस्टम व धूमाल पार्टी के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन कराये जाने को लेकर रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को एक ज्ञापन आज शहरवासियों की ओर से जागरूक नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि गणेशोत्सव के लिए भी जिला प्रशासन ने कोरोना काल के तहत गाइड लाइन तय किये थे लेकिन कहीं पर भी इसका पालन नहीं हुआ,बल्कि शहर के लोग डीजे साउंड सिस्टम के शोर से परेशान होते रहे। संदर्भित विषय को लेकर शिकायत भी कुछ जगहों पर की गई थी। चूंकि आगे दुर्गोत्सव है इसलिए जिला प्रशासन इसे संज्ञान में ले,साथ ही इस विषय पर उच्च न्यायालय द्वारा तय नियमों से उल्लेखित आदेश परिपत्र की प्रति सौंपते हुए इसका कड़ाई से पालन करवाने जिला प्रशासन से निवेदन किया गया। अंबेडकर प्रतिमा से कलेक्टोरेट कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए गए प्रतिनिधिमंडल में डा. राकेश गुप्ता,विश्वजीत मित्रा,नितिन सिंघवी,मनजीत कौर बल,विनयशील,हरजीत सिंह जुनेजा,जीवेश प्रभाकर व अन्य सदस्य शामिल थे।