कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी, छत्तीसगढ़ की जनता से प्रियंका ने किए 8 वादे

National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi, an election rally in Jalbandha village of Khairagarh assembly constituency, now Rs 500 subsidy on gas cylinder, promise of two hundred units of free electricity, Congress, Assembly Elections, Chhattisgarh, Khabargali

अब गैस सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi, an election rally in Jalbandha village of Khairagarh assembly constituency, now Rs 500 subsidy on gas cylinder, promise of two hundred units of free electricity, Congress, Assembly Elections, Chhattisgarh, Khabargali

बिलासपुर/ खैरागढ़ (khabargali) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं, आम जनता और किसानों के लिए आठ घोषणाएं कीं।उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार आने पर ये वादे पूरे किए जाएंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बरकरार रहने पर महतारी न्याय योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत प्रति सिलेंडर की रिफिल करने पर पांच सौ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही राज्य में दो सौ यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी। प्रियंका ने कहा, छत्तीसगढ़ की माताओं- बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू करेंगे, प्रति सिलेंडर की रिफिल करने पर करने पर पांच सौ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी। महिला स्व-सहायता समूहों के सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे। आगामी वर्षों में 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी।

प्रियंका ने घोषणा की, राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायल होने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ रुपए राशि के बकाया मोटरयान कर और कर्ज के ब्याज को माफ किया जाएगा तथा राज्य के किसानों से तिवरा फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे।

आज घोषित की गई घोषणाएं

1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में

2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली

3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ

4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना

5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे

6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 25 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज

7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ

8. राज्य के किसानों से तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

भूपेश ने भाजपा ने पर साधा निशाना, कहा- उन्होने अब तक एक भी घोषणा नहीं की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अब तक छत्तीसगढ़ के किसान व गरीबों के लिए एक भी घोषणा नहीं की है। उन्होंने विधानसभा में डॉ. रमन सिंह के साथ हुई वार्ता का जिक्र करते हुए बताया कि डॉ. रमन ने कहा था कि पूर्व में उनके द्वारा किसानों से की गई बोनस की घोषणा को वो कब पूरा करेंगे। श्री बघेल ने इस वार्ता पर चुटकी लेते हुए रमन सिंह को कहा था कि उनके झूठे वादे को कांग्रेस क्यों पूरा करें, लेकिन रमन राज में किसानों के साथ छल हुआ है। अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ सरकार को अनुमति देंगे तो वह रमन सिंह के झूठे वादे को भी किसानों के हित में पूरा कर रमन राज के बकाया बोनस राशि को किसानों को देंगे।

MP में हुए 220 घोटाले : प्रियंका

प्रियंका ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए किए गए कामों की सराहना की और कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के कारण वहां की जनता दुखी है। उन्होंने कहा "वहां की सरकार ने 22000 घोषणाएं कीं, लेकिन एक को भी पूरा नहीं किया बल्कि 220 घोटाले कर दिए।'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों सभी के लिए काम किया। पहले बस्तर नक्सल समस्या के लिए जाना जाता था लेकिन आज वह मिलेट यानी मोटे अनाज के उत्पादन के लिए जाना जाता है।

जाति जनगणना जरूरी: प्रियंका 

प्रियंका ने जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कहा जब संख्या के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तब योजनाएं कैसी बनेंगी? लोगों का विकास कैसे होगा? भाजपा केवल कहती है कि वह एसटी, एससी, ओबीसी का उत्थान करना चाहती है, लेकिन जब जाति जनगणना की बात आती है तब वह साफ मना कर देती है। उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, महिलाओं को पंचायतों में 33% आरक्षण कांग्रेस सरकार ने दिया। अभी मोदी सरकार के कार्यकाल में महिला आरक्षण बिल पास तो हो गया, लेकिन 10 साल तक महिलाओं को उनका हक नहीं मिलने वाला। लेकिन मीडिया में चर्चा खूब हुई, इवेंटबाजी हुई; इसलिए नेताओं की घोषणा की सच्चाई को परखिए। प्रचार हो जाता है, पब्लिसिटी भी हो जाती है लेकिन जमीन पर काम नहीं होता है। यही भाजपा की राजनीति है।

भाजपा सिर्फ वादे करती है काम नहीं : प्रियंका

प्रियंका ने जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कहा "जब संख्या के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तब योजनाएं कैसी बनेंगी? लोगों का विकास कैसे होगा? भाजपा केवल कहती है कि वह एसटी, एससी, ओबीसी का उत्थान करना चाहती है, लेकिन जब जाति जनगणना की बात आती है तब वह साफ मना कर देती है।'' उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ''महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया गया। खूब प्रचार किया गया लेकिन जानकारी मिली कि यह 10 साल तक लागू नहीं होगा। प्रचार हो जाता है, पब्लिसिटी भी हो जाती है लेकिन जमीन पर काम नहीं होता है। यह इनकी राजनीति है।''

देश के प्रति एक भक्ति

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा- "जब इंदिरा जी को गोली मारी गई, तो हम दोनों भाई-बहन स्कूल में थे। पिता जी बंगाल दौरे पर थे, मां अस्पताल में थीं। 7 साल बाद मेरे पिता के साथ भी वही हुआ, लेकिन मेरी इस देश में आस्था और देशभक्ति कम नहीं हुई। जब हम अपनी पीढ़ियों की बात करते हैं तो हमारी आलोचना करने वाले परिवारवाद की बात करते हैं। ये परिवारवाद नहीं है, ये देश के प्रति एक भक्ति है- जो टूट नहीं पा रही है।"

Category