खिलाड़ियों का होगा निःशुल्क उपचार और नियुक्त होंगे स्पोर्ट्स इंज्यूरी के विशेषज्ञ डॉक्टर: सिंहदेव

Praveen jain

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से मुलाकर कर प्रदेश के चोटिल खिलाड़ियों के निःशुल्क उपचार और प्रदेश के प्रत्येक जिला अस्पताल में स्पोर्ट्स इंज्यूरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग रखी।

ज्ञात हो कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने 2 अक्टूबर को प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक चिकित्सा जांच शिविर लगाया था जिसमें अर्थेमिस हॉस्पिटल गुणगांव और MMI नारायणा हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स इंज्यूरी के विशेज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 324 खिलाड़ियों की जांच की थी, जिनमें से 21 खिलाड़ियों के लिगामेंट टूटा पाया गया था। प्रतिनिधि मंडल ने इन चोटिल खिलाड़ियों की भी निशुल्क चिकित्सा की मांग रखी जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया और आश्वासन दिया है कि प्रदेश में शीघ्र ही स्पोर्ट्स इंज्यूरी के डाक्टर्स की नियुक्तियां भी की जायेगी, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को लाभ मिल सकेगा। प्रतिनिधि मंडल में स्पोर्ट्स कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन, मनोज बोथरा, धीरज गुप्ता, मिलिंद गौतम, आलोक दुबे एवं राहुल जैन उपस्थित रहे।

Category