मै अनपढ़ आदमी,जहां एपी त्रिपाठी ने बोला सिग्नेचर किया,मुझे एक रुपए भी नहीं मिला : लखमा

I am an illiterate man, I signed where AP Tripathi asked me to, I did not get even a single rupee, former Excise Minister Kawasi, liquor scam, Chhattisgarh, Khabargali Lakhma

कितने करोड़ का घोटाला हुआ मुझे नहीं पता है, संपत्ति की जानकारी देने ईडी से समय मांगा

रायपुर (खबरगली) शनिवार को ईडी के छापे की कार्रवाई के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि ये छापेमार कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरे घर पर छापेमार कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अनपढ़ हूं, जिसका फायदा अधिकारियों ने उठाया है। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे से संपत्ति की जानकारी मांगी गई है जिसके लिए मैंने समय मांगा है। मांगी गई सभी जानकारी दूंगा।

उन्होंने आगे कहा कल सुबह 7बजे मेरे निवास में ईडी के अफ़सर पहुंचे, बाकी जगह छापे में क्या मिला क्या नहीं मिला मुझे नहीं पता है। मेरे यहां से ईडी के अफसरों कुछ नहीं मिला एक पैसा एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। पूरे घर की गाडिय़ों की सभी जगह की जांच की, हमने पूरा घर ईडी के अफसरों को सौंप दिया था। उन्होंने मेरे और परिवार की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी। मेरे पास चार एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं है वह भी बाप दादा के समय की। मंत्री बनने के बाद हमने कोई जमीन नहीं ली है।

कवासी लखमा ने आगे बताया कि अफसरों ने शराब घोटाले की जानकारी मांगी, मैं अनपढ़ आदमी हूं एपी त्रिपाठी मास्टर माइंड है वो और ओएसडी जिस कागज में सिग्नेचर करवाते थे मैं कर देता था। उन्होंने छापेमार कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुझे बदनाम करने के लिए मेरे ईडी का छापा मारा गया। कितने करोड़ का घोटाला हुआ मुझे नहीं पता है, मेरे को तो एक रुपए भी नहीं मिला है।

Category