मिताली-हरमनप्रीत ने बनाए रिकॉर्ड

Mithali Raj, Harmanpreet Kaur, International Women's Day, Indian Women's Cricketer, Sachin Tendulkar, Sanath Jayasuriya, International Career, Jhulan Goswami, Anjum Chopra, Amita Sharma, Century, Fifty, ODI Series, World Cup Kovid Protocol, Khabargali

मिताली सचिन के बाद सबसे लंबे समय तक वनडे खेलने वाली क्रिकेटर बनीं, हरमन 100 वनडे खेलने वाली 5 वीं भारतीय

नई दिल्ली (khabargali)  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पहले आज का दिन भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम रहा।  महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दो रिकॉर्ड बनाए। साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही मिताली सबसे लंबे वक्त (21 साल 254 दिन) तक खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय बनने का गौरव हासिल किया है।

अब मिताली से आगे सिर्फ सचिन 

अब मिताली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनका वनडे करियर 22 साल, 91 दिन का रहा है। मिताली ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है। जयसूर्या का वनडे करियर 21 साल, 184 दिन का रहा।
मिताली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के चौथे दशक का आज पहला मुकाबला खेला। 1999 में वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली हर दशक में क्रिकेट खेलतीं आ रहीं हैं। उनका इंटरनेशनल करियर अब 21 साल 254 दिन का हो गया है। वहीं, जयसूर्या ने 21 साल 184 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।

200+ वनडे खेलने वाली अकेली क्रिकेटर हैं मिताली

मिताली राज ने साल 1999 में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। मिताली ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपने वनडे डेब्यू में शतक जड़ा था।आज मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है। वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं। उनके बाद 10मिताली राज ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपने वनडे डेब्यू में शतक जड़ा था.0+ मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।

मिताली ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए

मिताली ने अब तक वनडे में 50.64 की औसत से 6938 रन बनाए हैं। वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने 7 शतक और 54 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अब तक 34.95 की औसत से 2412 रन बनाए। इस दौरान 3 सेंचुरी और 11 फिफ्टी भी लगाईं। हरमन तीसरी भारतीय टॉप स्कोरर हैं। दूसरे नंबर पर अंजुम हैं। उनके नाम 127 वनडे में 31.38 की औसत से 2856 रन दर्ज हैं।

100वें वनडे में हरमनप्रीत ने 40 रन बनाए, मिताली की फिफ्टी

उपकप्तान हरमनप्रीत ने अपने 100वें वनडे में 41 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके लगाए। वहीं, कप्तान मिताली राज ने 85 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की 54वीं फिफ्टी रही। उन्होंने एक छक्का और 4 चौके जड़े।

486 दिन बाद वनडे खेल रही भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम 486 दिन बाद वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से 5 वनडे की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने आखिरी वनडे 6 नवंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

साउथ अफ्रीका 200+ वनडे खेलने वाली 5वीं टीम बनी

यह साउथ अफ्रीका का 200वां वनडे रहा। वह 200+ मैच खेलने वाली 5वीं टीम बन गई। इस मामले में इंग्लैंड की महिला टीम टॉप पर है। उसने सबसे ज्यादा 351 वनडे खेले हैं। इस मामले में भारतीय टीम चौथे नंबर पर काबिज है। यह टीम का 273वां मैच है।

इस सीरीज में अगले वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य

100वां टेस्ट खेलने से पहले हरमनप्रीत ने कहा था कि मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। कोरोना की वजह से टीमों को सिर्फ दो दिन नेट प्रैक्टिस करने का मौका मिला। न्यूजीलैंड में अगले साल वर्ल्ड कप भी होना है। भारतीय टीम इस सीरीज से उसकी तैयारी शुरू करेगी।

 

Category