मशहूर अभिनेता व रामायण सीरियल के "श्रीराम" अरुण गोविल का भाजपा प्रवेश पर हर्ष व्यक्त किया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने

Famous Actor, Ramayana Serial, Shriram, Arun Govil, Chhattisgarh BJP Cultural Cell, State Media Incharge Sharad Aggarwal, Rajim Kumbh, Ramayana, Khabargali

भाजपा शासन काल में राजिम कुंभ में शिरकत कर अरुण गोविल ने 2 घंटे का रामायण पाठ किया था

रायपुर (khabargali) मशहूर अभिनेता व रामायण सीरियल के "श्रीराम " अरुण गोविल ने कल भारतीय जनता पार्टी प्रवेश किया है, जिस पर एक प्रेस रिलीज जारी कर छत्तीसगढ़ भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने श्री गोविल का स्वागत और हर्ष व्यक्त किया है। रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर देश के घर-घर में प्रख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल का 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले  बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है। पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था। लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था.

अब तक राजनीतिक दलों से थी दूरी

गोविल अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे लेकिन कल वे बीजेपी में शामिल हो गए। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले अरुण गोविल ने हिंदी के अलावा ओडिया, भोजपुरी, तेलुगु और ब्रज भाषा में फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है।

राममय रहा है अरुण गोविल का जीवन

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले भी कई कलाकारों ने भाजपा में आ कर अपने आप को साबित किया है जिसमें बाबुल सुप्रियो ,श्रीमती स्मृति ईरानी,रूपा गांगुली ,मनोज तिवारी एवं अन्य तो हैं ही पर कल एक विशेष कलाकार बहुचर्चित सीरियल रामायण में श्रीराम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल जी ने भाजपा में प्रवेश किया जिससे देश प्रदेश के फ़िल्म, टीवी,मंच,लोक मंच कलाकार एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं में जबरदस्त हर्षोल्लास है। अरुण गोविल जी का जीवन भी सीरियल के बाद भी राममय ही रहा है, अभिनय से दूर होने के बाद वे देश विदेश के मंचों में रामायण पाठ करते रहे हैं।

राजिम कुंभ में भी शिरकत कर चुके हैं अरुण

Famous Actor, Ramayana Serial, Shriram, Arun Govil, Chhattisgarh BJP Cultural Cell, State Media Incharge Sharad Aggarwal, Rajim Kumbh, Ramayana, Khabargali

शरद अग्रवाल ने अरुण गोविल का छत्तीसगढ़ आने का संस्मरण याद करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा शासन काल मे राजिम कुंभ सांस्कृतिक मंच पर अरुण गोविल जी का 2 घंटे का रामायण पाठ हो चुका है जिसमें उनके साथ संगत अंचल के कलाकारों ने ही दिया था। अरुण गोविल जी का अंचल के सभी कलाकारों की ओर से भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ आपका हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता है