नेताजी सुभाष स्टेडियम के जूडो हॉल में प्रशिक्षण प्रारम्भ

Netaji Subhash Stadium, Judo Hall, Training, State Judo Association, President, International Judges, Sensai Arun Dwivedi, Anees Memon, National Black Belt Players Rahul Sharma, Vijay Sharma, Suraj Verma, Ku Neelam Tiwari, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

बालिकाओं के लिए पृथक से महिला प्रशिक्षक की व्यवस्था

Image removed.

रायपुर (khabargali) राजधानी के नव निर्मित नेताजी सुभाष स्टेडियम के जूडो हॉल में जूडो खेल का प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 05.00 से 07.00 के दरम्यान कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का मास्क एवं सेनेटाइजर लाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायक सेंसेई अरुण द्विवेदी के संरक्षण तथा सेंसेई अनीस मेमन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी राहुल शर्मा, विजय शर्मा, सूरज वर्मा, कु नीलम तिवारी आदि के द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु छ ग प्रदेश जूडो संघ ने जूडो मैट्स भी उपलब्ध कराए हैं। बालिकाओं के लिए पृथक से महिला प्रशिक्षक की व्यवस्था की गई है।

Image removed.

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकाधिक स्थानीय जुडो खिलाड़ियों के लिए कोरोना काल मे स्थगित अभ्यास सत्र को पुनः प्रारम्भ कर शारीरिक, मानसिक दक्षता वृध्दि, तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से आगामी प्रस्तावित जिला, राज्य, राष्ट्रीय तथा CBSE, SGFI स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु तकनीकी जानकारी आधारित प्रशिक्षण दिया जाना है। इच्छुक नए खिलाड़ीगण भी प्रशिक्षण स्थल पर पालको के अनुमति पत्र के साथ प्रशिक्षकों से सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं। उक्त जानकारी अनीस मेमन,सचिव, जिला जूडो संघ रायपुर एवं सचिव,जुबेसा'स एकेडमी ने दी।

Image removed.Image removed.

 

Category