
राकेश धोत्रे और उनके भतीजे अन्ना धोत्रे का हुआ डॉक्टरी मुलाहिजा, गम्भीर चोट आने का दावा
रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तो खत्म हो गया है पर दावेदारों और उनके समर्थकों के बीच झड़प की लगातार खबरें आ रही हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड नंबर 31 में रविवार रात में खमारडीह थाने में देर रात कांग्रेस प्रत्याशी दिशा धोत्रे और भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा रोहित साहू के समर्थकों का जमावड़ा हुआ दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत का आवेदन जमा किया।
धोत्रे परिवार का आरोप था कि रविवार देर रात भावना नगर में भाजपा प्रत्याशी के पति रोहित साहू आम जनता के बीच प्रलोभन देने साड़ी बांटने पहुंचे थे जिसे रोकने कांग्रेस प्रत्याशी दिशा धोत्रे के देवर राकेश धोत्रे और उनके भतीजे अन्ना धोत्रे पहुंचे । इस दौरान रोहित साहू और उनके समर्थक वीरेन यादव के द्वारा उन ऊपर मारपीट की गई। जिससे अन्ना धोत्रे को गंभीर चोट आई राकेश धोत्रे का बायां हाथ फैक्चर हो गया।
हालांकि खबरगली ने थाना प्रभारी मनोज कुमार साहू से दूरभाष से बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष का आवेदन जमा हुआ है राकेश धोत्रे और उनके भतीजे अन्ना धोत्रे का देर रात डाक्टरी मुलाहिजा करवाया गया जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, मामले की जांच जारी है।
वहीं भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का पक्ष जानने उनसे बात की गई तो उन्होंने खबरगली को बताया कि वे जनसंपर्क में लगे थे तभी राकेश धोत्रे और उनके समर्थकों ने उन पर साड़ी बांटने का गलत आरोप लगाते हुए उनकी गाड़ी को घेरकर मारपीट करने का प्रयास किया । इस बाबत उन्होंने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की। बहरहाल राकेश धोत्रे को हाथ में प्लास्टर बांधे आज वार्ड में देखा गया। अब आगे पुलिस जांच से मामला सुलझेगा।




- Log in to post comments