Rakesh Dhotre accused the supporters of BJP candidate of hooliganism.... The matter reached the police station

राकेश धोत्रे और उनके भतीजे अन्ना धोत्रे का हुआ डॉक्टरी मुलाहिजा, गम्भीर चोट आने का दावा

रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तो खत्म हो गया है पर दावेदारों और उनके समर्थकों के बीच झड़प की लगातार खबरें आ रही हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड नंबर 31 में रविवार रात में खमारडीह थाने में देर रात कांग्रेस प्रत्याशी दिशा धोत्रे और भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा रोहित साहू के समर्थकों का जमावड़ा हुआ दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत का आवेदन जमा किया।