नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंककर जीता सिल्वर मेडल

Neeraj Chopra, created history, 18th World Athletics Championship, javelin throw, won silver medal, Eugene of America, javelin throw, Anju Bobby George, long jump, Anderson Peters of Grenada, Yakub Valdesh of Czech Republic, bronze medal, news

नई दिल्ली (khabargali) अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने का कमाल किया है. इसी के साथ वे विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था .

फाउल से शुरूआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 . 39, तीसरे में 86 . 37 और चौथे प्रयास में 88 .13 मीटर का थ्रो फेंका. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 . 46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला. भारत के रोहित यादव 78 . 72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दसवें स्थान पर रहे.

ऐसा रहा नीरज का परफॉर्मेंस

नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा था. दूसरे थ्रो में नीरज ने 82.39 मीटर का थ्रो किया तो वहीं तीसरे थ्रो में नीरज ने 86.37 मीटर भाला फेंका. इसके अलावा चौथे प्रयास में नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंककर अपनी स्थिती मजबूत कर ली थी और दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. लेकिन अपने पांचवें राउंड में वो फेल हो गए. उनके थ्रो को फाउल घोषित किया गया. उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.13 मीटर का रहा. वह दूसरे स्थान पर कायम रहकर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं.

ऐसा रहा गोल्ड मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स का परफॉर्मेंस

दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर वन एंडरसन पीटर्स ने अपना पहला थ्रो 90.21 मीटर थ्रो फेंककर कमाल किया था तो वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंककर अपनी स्थिती पहले से ही मजबूत कर ली थी. एंडरसन ने अपने फाइनल प्रयास में 90.54m दूर भाला फेंकने का कमाल किया. पीटर्स ने 5 प्रयासों में 90.21, 90.46, 87.21 और 88.12, 90.54m मीटर दूर भाला फेंका और अपनी बढ़त बनाए रखी. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया.

Category