पासपोर्ट बनाना है तो घर बैठे ऐसे करें Fresh Passport के लिए Apply

Passport, Online Apply, Passport Seva, Khabargali

ख़बरगली@जनसरोकार

Passport एक अहम दस्तावेज है, किसी भी व्यक्ति को अपने देश से अन्य देश में जाने के लिए यह अनिवार्य डाक्यूमेंट है। इस दस्तावेज के बिना कोई भी लीगल रूप से अपने देश से बाहर नही जा सकता। यदि आप सैर-सपाटा करने के लिए या फिर किसी और काम से अपने देश से बाहर जाना चाहते हैं और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो सबसे पहले आपको नए या फ्रेश पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा। अब यह काम आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंम्प्यूटर से भी पासपोर्ट के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के दौरान आनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको तीन मौके (तीन अपाइंटमेंट) मिलेंगे, जो एक समय सीमा तक ही उपलब्ध रहेंगे। ज्यादातर के दस्तावेज सही होते हैं तो पासपोर्ट केंद्र में उनका पहले ही अपाइंटमेंट में काम हो जाता है। इसके बाद संबंधित थाने से आपको काल किया जाएगा, पुलिस वेरिफिकेशन के लिए। उसके बाद आपका पासपोर्ट सीधे पोस्ट आफिस के माध्यम से डाकिया घर तक लाकर देगा।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप नया पासपोर्ट बनावाने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों में गलतियों को सुधारने के साथ ही सभी प्रमाण पत्रों में नाम, जन्मतिथि, पता, पिता माता का नाम आदि एक जैसे करा लें। जैसे अगर आपके ADHAR CARD में नाम गलत या आधार में सही है लेकिन PAN Card में गलत है तो दोनों दस्तावेजों में नाम, जन्मतिथि आदि एक जैसे होने जरूरी है। साथ ही एड्रेस के लिए उपयोग में लाए गए दस्तावेज में घर का नंबर और वार्ड क्रमांक के साथ वार्ड का नाम अनिवार्य रूप से शामिल करें। अन्यथा पहले ही अपांइटमेंट में आपको खाली हाथ वापस आना पड़ेगा। इसलिए आवेदन करने से पूर्व अपने दस्तावेजों को अच्छे से जांच लें और उसमें कमियों को सुधार कर, सभी दस्तावेजों में एक जैसे नाम, पते, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि दर्ज कराएं फिर आनलाइन अप्लाई करें नए पासपोर्ट के लिए। वर्तमान एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के लिए दस्तावेजों की जरूरत पासपोर्ट बनवाने के लिए होती है। चलिए जानें पासपोर्ट के लिए कैसे आनलाइन अप्लाई करें।

पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई?

 नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले गूगल सर्च में जाकर Passport Seva की-वर्ड सर्च करें या फिर इस वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर जाकर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको एक EMAIL ID की जरूरत होगी। यदि आपका पहले से ही मेल ACCOUNT बना हुआ है तो आगे बढ़े, अगर नहीं बना है तो सबसे पहले एक नई ई-मेल आईडी बना लें। इसके बाद Passport Seva की वेबसाइट पर NEW USER REGISTRATION वाले विकल्प पर क्लिक करें। ध्यान रहे आपको पासपोर्ट के ONLINE आवेदन के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी। चलिए शुरू करते है।

Passport Office : अपने राज्य या शहर का नाम चुनें, जहां से आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे है। Ahmedabad Amritsar Bareilly Bengaluru Bhopal Bhubaneswar Chandigarh Chennai Cochin Coimbatore Dehradun Delhi Ghaziabad Goa Guwahati Hyderabad Jaipur Jalandhar Jammu Kolkata Kota Kozhikode Lucknow Madurai Mumbai Nagpur Patna Pune Raipur Ranchi Shimla Srinagar Surat Tiruchirappalli Trivandrum Vijayawada Visakhapatnam Tibetan Refugees applying for Identity Certificate must register with ‘Delhi’ Passport Office फिलहाल इतने विकल्प मौजूद है। पासपोर्ट सेवा की वेब साइट पर।

Given Name : इस विकल्प में अपना First Name + Middle Name दर्ज करें। जैसे RAMESH KUMAR, यदि Middle Name नहीं है तो सिर्फ First Name ही दर्ज करें। Surname : अपना उपनाम दर्ज करें। Date of Birth : जन्मतिथि दर्ज करें। E-mail Id Do you want your Login Id : अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें, जिससे हमने पासपोर्ट का USER ID बनाया था। इसमें आप को यह चुनना है कि आपका मेल आईडी ही आपका लॉगिन आईडी बनाएं। या नहीं।

पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पासवर्ड में कम से कम एक अंक (0-9) और एक लोअर केस अक्षर (a-z) और अपर केस अक्षर (A-Z) और एक विशेष अक्षर ( !@#$%^&*()_+ ) होना चाहिए। इसमें न्यूनतम 8 अक्षर और अधिकतम 14 अक्षर हो सकते हैं, कोई रिक्त स्थान नहीं। Password Policy Password must have at least one digit (0-9) and one lowercase (a-z) and uppercase character (A-Z) and one special character. It can contain minimum 8 characters and maximum 14 characters with no blank spaces.

Hint Question* and Hint Answer* : इस विकल्प का उपयोग हम जब पासवर्ड भूल जाते हैं, तब पासवर्ड रिकवरी के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसलिए अपना सवाल और जवाब ध्यान से भरें। Enter Characters Displayed * : इसके सामने जो इमेज में दिख रहा है उसे सावधनी पूर्वक देखें और नीचे बॉक्स में भरें। इसके बाद आपको नीचे REGISTER बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। अब आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड तैयार है। इसके बाद आपके ईमेल आइडी पर पासपोर्ट सेवा की तरफ से वेरीफिकेशन के लिए एक लिंक आएगा, उस पर क्लिक करें। एक लॉगिन पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी लॉगिन आइडी और पासवर्ड इंटर करना है और आगे बढ़ना है। इसके अब शुरू होगा पासपोर्ट बनवाने के लिए असली सफर, यहाँ से आपको आवेदक की पूरी जानकारी भरनी है। और पेमेंट के बाद आपको संबंधित पासपोर्ट कार्यालय के लिए अपॉइंटमेंट की तिथि डाल कर अपना स्थान बुक करना है। Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport के विकल्प पर क्लिक करें। यहां एप्लिकेशन में पूछी गई सभी डिटेल्स को भरकर Submit कर दें। फिर होम पेज पर जाएं और View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें। अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद पेमेंट करें और उसकी रीसीट को डाउनलोड कर लें। इसके बाद Print Application Receipt पर क्लिक करके प्रोसेस पूरा करें।

पासपोर्ट बनवाने में कितना आएगा खर्च?

फ्रेश पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 1500 रुपये फीस देनी होती है जिसमें आपको 36 पेज का अतिरिक्त बुकलेट समेत 10 साल की वैधता मिलती है. वहीं अगर आपको तत्काल पासपोर्ट की जरूरत है तो इसके लिए 2000 रुपये फीस देनी होती है. इसके अलावा अगर आप नाबालिग बच्चे के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको 1000 रुपये फीस देनी होती है. बच्चों के लिए तत्काल में पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आपको 2000 रुपये फीस देनी होती है. ईतने दिनों में मिलेगा पासपोर्ट?- पासपोर्ट के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर कोई भी यूटिलिटी बिल, इनकम टैक्स अस्सेमेंट ऑर्डर, इलेक्शन कमीशन फोटो आईडी, आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट और पैरेंट्स पासपोर्ट कॉपी दे सकते हैं। वहीं डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड में से कोई भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्लिकेशन भरते समय आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के जरिए पासपोर्ट भेजा जाता है। नॉर्मल पासपोर्ट के लिए प्रोसेसिंग का समय 30 से 45 दिन का होता है. वहीं, तत्काल मोड के तहत किए गए आवेदनों के लिए पासपोर्ट आवेदन का समय 7 से 14 दिन है।

नए Passport पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

 पते का प्रमाण, जन्मतिथि का प्रमाण, फोटो आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, पिछला पासपोर्ट, अन्य पासपोर्ट दस्तावेज- एड्रेस प्रूफ, आवेदक को एड्रेस प्रूफ प्रस्तुत करना होगा. यह भारतीय पासपोर्ट के लिए आवश्यक अनिवार्य दस्तावेजों में से एक है.

लोग अपने पते के प्रमाण के रूप में इन दस्तावेजों में से किसी एक की कॉपी जमा कर सकते हैं

 वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड/ई-आधार, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक खाता विवरण, आयकर निर्धारण आदेश- रेंट एग्रीमेंट

जन्मतिथि का प्रमाण

आवेदक को आवेदन के साथ जन्मतिथि का प्रमाण जमा करना होगा. यह एक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके लिए लोग इन दस्तावेजों में से एक की कॉपी जमा कर सकते हैं.

जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड/ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो आईडी प्रूफ, पासपोर्ट आवेदक को आवेदन के साथ एक फोटो पहचान पत्र जमा करना होगा।

नीचे बताए गए दस्तावेजों में से एक की कॉपी जमा की जा सकती है

आधार कार्ड/ई-आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक को सफेद बैकग्राउंड में अपनी ताजा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी होगी। पिछला Passport पासपोर्ट अगर आपके पास पुराना पासपोर्ट है तो आपको इसे अपने आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.

अन्य दस्तावेज

इसके अतिरिक्त आपकी विशिष्ट स्थिति के आधार पर भारतीय पासपोर्ट के लिए अन्य पासपोर्ट दस्तावेज भी आवश्यक हो सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं, भारतीय पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर पासपोर्ट आवेदन दिशानिर्देशों की जांच की जा सकती है।