
रायपुर में कीमत पहले 1174 रुपए, अब 974 रुपए
उज्ज्वला योजना : मुफ्त में और 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी सरकार
नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। सरकार ने बुधवार से घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के वादे की काट और चुनाव तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।
- Log in to post comments