प्रधानमंत्री का आयुर्वेद पद्धति से संक्रमण रोकने वाले उद्गार पर शिवनारायण द्विवेदी, सदस्य आयुष मंत्रालय ने धन्यवाद अर्पित किया

dr shivnarayan divedi, khabargali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना वायरस से बचने के उपाय में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के चिकित्सकीय सलाह को देश की जनता को मानने के लिए बात कही

रायपुर (khabargali) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कोरोना वायरस से बचने के उपाय में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के चिकित्सकीय सलाह को देश की जनता को मानने के लिए जो बात कही है उसके लिए सदस्य आयुष मंत्रालय भारत सरकार का होने के नाते डॉ शिवनारायण द्विवेदी, एमडी ,आयुर्वेद सदस्य ,सीसीआईएम, आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार ,नई दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद अर्पित किया है ।

उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर छत्तीसगढ़ की जनता से निवेदन किया है कि अपने स्वास्थ्य और इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श को मानकर आयुर्वेद पद्धति से अपने शरीर को संक्रमण से बचाने का उपाय कर सकते हैं। जैसे कि दिन में दो बार तीन बार गर्म पानी में इलायची ,अदरक, तुलसी पत्ता ,लोंग ,कालीमिर्च डालकर उसे काढ़ा बना कर उबालकर पिए। एक कप दूध को उबालकर उसमें हल्दी डालें लौंग और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से उबालें और सुबह शाम पियें। साथ ही च्वयनप्राश सुबह-शाम एक-एक चम्मच गरम पानी में लें। लोंग , दालचीनी और इलायची, कपूर का मिश्रण कर छोटे से कपड़े में पोटली बनाकर जेब में रखें और पांच छह बार उसे नाक से सुगंध लेते रहें। तुलसी पत्ता के 10 पत्ते अच्छे से साफ कर उसे चबाए जिससे कोरोना संक्रमण से आप बच सकें। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों में घर पर रहने और सामाजिक दूरी बना कर मास्क के उपयोग करने का भी पालन करने का निवेदन किया है।