परोपकार फाउंडेशन के माध्यम से सीआरपीएफ जवानों ने डोनेशन ऑन व्हील्स में दिया योगदान

Paropkaar foundation, lockdown, corona virus, khabargali

रायपुर (khabargali) कोरोना महामारी के संकट में गरीब व जरूरतमंद लोगों तक भोजन एवं राशन पहंचाने के लिए परोपकार फाउंडेशन द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। फाउंडेशन द्वारा विगत 26 मार्च से ही लॉकडाउन से प्रभावित लोगों तक भोजन एवं राशन वितरित कर उनकी सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 15 अप्रैल 2020 को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ऐसे ही गरीब व जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए अपने एक दिन का वेतन उनकी सेवा में समर्पित किया। राज्य सरकार व स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा संचालित की जा रही डोनेशन ऑन व्हील्स मुहिम के तहत सीआरपीएफ के जवानों द्वारा अपना सहयोग दिया गया और परोपकार फाउंडेशन ने उन्हें 5-5 किलो चावल के 2000 पैकेट बनाकर दिए जिसे सीआरपीएफ यूनिट के हेड द्वारा इन पैकेट को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए रायपुर कलेक्टर श्री डॉ. एस.भारतीदासन एवं स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी श्री गौरव सिंह जी (आईएएस) को सौंपा गया।

2500 पैकेट दाल खिचड़ी का वितरण

परोपकार फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुँचाने के लिए मुहिम के तहत दिनांक 15 अप्रैल 2020 को लगातार 21वें दिन दाल खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें 1600 पैकेट रायपुर नगर निगम एवं 900 पैकेट स्मार्ट सिटी रायपुर को इस प्रकार कुल 2500 पैकेट वितरण हेतु दिया गया। इस संकट की घड़ी में हमारे कोरोना वारियर्स द्वारा भी बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ लोगों की सहायता के लिए तत्पर होकर कार्य किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर परोपकार फाउंडेशन द्वारा भी राष्ट्रहित में अपना सहयोग देते हुए बिना रुके निरंतत कार्य किया जा रहा है और आगे भी हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।