राहत की खबर, राजधानी पहुंची 2 लाख 50 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन

Co- vaccine-khabargali

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत भरी खबर यह है कि कोरोना वैक्सीन की एक खेप राजधानी रायपुर पहुंच गई है। कोलकाता के वैक्सीन सेंटर से 2 लाख 50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन छत्तीसगढ़ भेजी गई है। सुबह करीब 7.15 बजे की फ्लाइट से कोविशील्ड वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंची है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते दिवस 11447 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2305 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 91 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं प्रदेश में अब तक 4654 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 4 लाख 18 हजार 678 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 37 हजार 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 76868 हो गई है।