राजिम कुंभ कल्प पहुंचे जर्मनी के पर्यटक, बोले नमस्ते राजिम

German tourists reached Rajim Lochan Temple, Rajim Kumbh Kalp, said Namaste Rajim, the fame of Rajim Kumbh Kalp is spreading in the world, Regina Maria, Chhattisgarh, Khabargali

विश्व में फैल रही है राजिम कुंभ कल्प की ख्याति - रेजिना मारिया

German tourists reached Rajim Lochan Temple, Rajim Kumbh Kalp, said Namaste Rajim, the fame of Rajim Kumbh Kalp is spreading in the world, Regina Maria, Chhattisgarh, Khabargali

राजिम (khabargali) राजिम कुंभ कल्प में लगातार विदेशी सैलानी पहुंच रहे है। गुरूवार को जर्मनी से पहुंचे पर्यटक दल राजिम कुंभ की भव्यता एवं मेले का विस्तार को देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गए। वे जैसे ही राजीव लोचन मंदिर पहुंचे मंदिरों में उत्कीर्ण कलाकृतियों ने खासा प्रभावित किया। त्रिवेणी संगम बीच स्थित कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर को देखकर अभिभूत हो गए। विदेशी पर्यटकों ने पूरे मेला क्षेत्र का पैदल चलकर भ्रमण किया।

German tourists reached Rajim Lochan Temple, Rajim Kumbh Kalp, said Namaste Rajim, the fame of Rajim Kumbh Kalp is spreading in the world, Regina Maria, Chhattisgarh, Khabargali

मीडिया से बात करते हुए रेजिना मारिया, स्टीफन जोसेफ मारिया, हिल्डेगार्ल्ड रेल्डा, चृस्टा, उलरिका, सिल्केमारिया, लेंस, अलरिच ने कहा कि हम राजिम पहली बार आए हैं। यहां आकर काफी प्रफूल्लित हैं। यहां की संस्कृति और लोगों के आत्मीय स्वागत काफी प्रभावित किया है। भारत की अध्यात्मिक और धार्मिक तथा संस्कृति को देखने और समझने के लिये भारत आए हैं। बताया कि हम भारत की संस्कृति एवं यहां के रहन-सहन से रूबरू होना चाहते हैं। यहां की सांस्कृतिक विरासत खासतौर से प्रभावित कर रही है।

German tourists reached Rajim Lochan Temple, Rajim Kumbh Kalp, said Namaste Rajim, the fame of Rajim Kumbh Kalp is spreading in the world, Regina Maria, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने बताया कि असम, सिक्किम तथा कलकत्ता भी गए, लोगों से मिले अच्छा लगा। लेकिन जिस आत्मियता से छत्तीसगढ़ के लोगो ने स्वागत किया वह हमारे लिए विशेष अनुभव है। पर्यटक दल ने राजिम में भगवान राजीव लोचन, श्री कुलेश्वरनाथ महादेव, तथा संत समागम में पहुंचकर संतो से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा नागा साधुओ से भी मुलाकात की। इस दौरान फोटो खिचवाने तथा सेल्फी लेने मेला घूमने आए लोगों की उमड़ पड़ी। इन पर्यटको ने भी आनंद लेते हुए उपस्थित जन समूह के साथ फोटो खिचवाई।