राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़

Vice President Jagdish Dhankar will inaugurate the State Festival Raipur, Khabargali, Chhattisgarh State Foundation Day

रायपुर (खबरगली) राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अभी से शुरु हो गया है। राज्योत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ करेंगे जबकि समापन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। दीवाली की वजह से राज्योत्सव 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और मुंबई के कलाकारों का भी कार्यक्रम होगा। 5 तारीख को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे। समापन मौके पर राज्य अलंकरण सम्मान दिया जाएगा। तीनों दिन छत्तीसगढ़ के कलाकारों के अलावा मुंबई के कलाकारों के कार्यक्रम होंगे।

मेले में स्टॉल भी लगेंगे

राज्योत्सव के आयोजन के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। मेला स्थल पर विभागों द्वारा शिल्पग्राम, वनोपज, हर्बल उत्पादों व सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीन दिवसीय समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राज्योत्सव स्थल पर मंच, पंडाल व सजावट का काम पीडब्ल्यूडी व सीएसआईडीसी के सहयोग से किया जाएगा। वहीं, फूड कोर्ट, पार्किंग तथा स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

5 नवंबर को सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों में भी 5 नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं व सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। इसी तरह 1 से 6 नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी

Category