राष्ट्रीय मतदाता दिवस : लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 अधिकारी होंगे पुरस्कृत

Khabargali, National Voters' Day, Lok Sabha Election

100% मतदान वाले मतदान केन्द्र की बी.एल.ओ. श्रीमती गौरी सारथी सहित निर्वाचन कार्यों के समग्र संपादन के लिए बीजापुर जिले को मिलेगा पुरस्कार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में..मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राऊत होंगे मुख्य अतिथि.. होंगे विविध आयोजन 


रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में सवेरे 11 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राऊत इसके मुख्य अतिथि होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एल. वर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में नए मतदाताओं को मतदाता फोटो परिचय पत्र (एपिक कार्ड)
भी प्रदान किए जाएंगे। वहीं परिसर में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता साक्षरता क्लब के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रोचक खेलों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता पर केंद्रित आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। समारोह में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हो रहे इस महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक 
https://www.facebook.com/CEOChhattisgarh/
 पेज से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

बी.एल.ओ. श्रीमती गौरी सारथी सहित समग्र संपादन के लिए बीजापुर जिले को मिलेगा पुरस्कार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर  लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।समारोह में प्रदेश के 10 अधिकारियों को पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2019 में समग्र रूप से निर्वाचन कार्यों के संपादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए बीजापुर जिले का चयन किया गया है। ‘स्वीप’ (SVEEP – Systematic Voters Education & Electoral Participation) गतिविधियों के बेहतरीन संचालन के लिए धमतरी जिले को पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में विषम परिस्थितियों में मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा को विशेष जूरी पुरस्कार दिया जाएगा। लोकसभा आम निर्वाचन में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 81.96 दर्ज करने वाले विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ के तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राम अधारी कुरूवंशी तथा लोकसभा निर्वाचन-2014 की तुलना में 2019 में मतदान में सर्वाधिक 16.08 प्रतिशत वृद्धि के लिए कोंटा विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है।

      निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए बस्तर जिले के तोकापाल की मतदाता पंजीयन अधिकारी (ERO) एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री गीता रायस्त, दुर्ग जिले के पाटन के मतदाता पंजीयन अधिकारी (ERO) एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री विनय पोयाम, बिलासपुर जिले के पेंड्रा व पेंड्रा रोड के सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी (AERO) एवं तहसीलदार श्री घनश्याम सिंह तंवर, जशपुर के सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी (AERO) एवं तहसीलदार श्री कमलेश कुमार मिरी तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल के सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी (AERO) एवं तहसीलदार श्री शंकर लाल सिन्हा को पुरस्कृत किया जाएगा।

      लोकसभा आम निर्वाचन-2019 में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाले मतदान केन्द्र गिरजापुर की बी.एल.ओ. (Booth Level Officer) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गौरी सारथी को भी सम्मानित किया जाएगा। कोरिया जिले के कोरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-74, गिरजापुर में शत-प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Category
Tags