सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन रायपुर के सदस्यों ने ज़ूम एप्प पर बिखेरी सुरमई 'संगीत संध्या'

Sales Tax Bar Association, Raipur, Webinar, Sangeet Sandhya, Alok Agarwal, Secretary Mr. Bhavik Shah, Dr. Kamal Kishore Agarwal, Deepak Kamatkar, Atulya Jain, Motilal Oswal, Manoj Verma, Korba to Mrs. Mala Singh, Mrs. Bharti Arora, Surajpur, Ram  KrishnaOza, Adhikar Gan, SK Mohanty Ji, SK Sahay Ji, Rajeev Bakshi, stage operations Dhun Group, Director, Advocate Ajay Advani, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज कोरोना कॉल की विकट परिस्थितियों में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल द्वारा समय समय पर प्रॉफेशनल एडवोकेट्स एवं व्यापारियों के हित में वेबिनार का आयोजन होता रहा है । इसी क्रम में वेबिनार के जरिए 16 मई रविवार संध्या 7 बजे से संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सभी संगीत प्रेमी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया ।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अन्य बार के सदस्यों के साथ साथ विभागीय अधिकारियों ने भी काफी रुचि दिखाई है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल , सचिव श्री भाविक शाह, डॉ कमल किशोर अग्रवाल, दीपक कामटकर, अतुल्य जैन, मोतीलाल ओसवाल, मनोज वर्मा, कोरबा से श्रीमति माला सिंह, श्रीमति भारती अरोरा, सूरजपुर से श्री राम कृष्णाओझा जी, अधिकारी गण में श्री एस के मोहंती जी, श्री एस के सहाय जी, श्री राजीव बक्शी जी सामिल हुए हैं, मंच संचालन धुन ग्रुप के डायरेक्टर एवं एडवोकेट अजय आडवानी जी ने किया।

इन चुनिंदा गानों की हुई प्रस्तुति

एक दिन बिक जाएगा ,ओ मेहबूबा , जीवन के दिन छोटे सही , कहीं दूर जब दिन ढल जाए, मेरे सपनों की रानी ,ये शाम मस्तानी , जब चाहा यारा तुमने, व्व तेरे प्यार का गम , जनम जनम का साथ है, दो लब्जों की है , ओ मेरी ज़ोहरा जबी , मैं तो एक ख्वाब हूँ, कुछ तो बता ज़िन्दगी , चंदन सा बदन , फिर वही रात है , कभी अलविदा न कहना , माना हो तुम बेहद हंसी, ज़िन्दगी प्यार का गीत है , तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी , तारीफ तेरी निकली है दिल से

 

Related Articles