सप्रे शाला में भी इस सत्र से कॉमर्स एवं आर्ट्स के कोर्सं प्रारंभ, छात्रों को मिलेगी राहत

Commerce and Arts courses will start in Sapre School from this session, students will get relief, MP Brijmohan Agarwal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) माधवराव सप्रे स्कूल में शाला विकास समिति के अनुरोध पर आगामी शैक्षणिक सत्र से कॉमर्स एवं आर्ट्स का कोर्स भी प्रारंभ होगा। चूंकि शहर में संचालित हो रहे अन्य सभी आत्मानंद स्कूलों में यह संकाय था लेकिन सप्रे स्कूल में न होने से छात्रों को परेशानी हो रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए शाला समिति के अध्यक्ष हरख मालू व शाला विकास समिति के सदस्यों ने रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल से अनुरोध किया था कि माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला में कॉमर्स एवं आर्ट्स का कोर्स प्रारंभ किया जाए जिसे शासन ने स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान कर दी।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय खंडेलवाल द्वारा जारी विभागीय आदेश के अनुसार आगामी शिक्षण सत्र से यह कोर्स अब इस स्कूल में भी संचालित होने लगेगा। इस हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुका है शाला विकास समिति के सदस्य मुरली शर्मा, महादेव नायक संतोष सोनी, प्रमित नियोगी ने बताया कि प्रथम वर्ष में इन कक्षाओं में 50 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा,क्योकि सीट लिमिट है। आने वाले सत्र में इसकी संख्या क्रमश: बढ़ते जायेगी। शाला प्रबंधन द्वारा इसमें प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और श्री एल आर यादव, व्याख्याता प्रवेश प्रभारी बनाए गए हैं।

स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय माधव सप्रे शाला में कॉमर्स एवं आर्ट्स का कोर्स प्रारंभ हो जाने से छात्र-छात्राओं को बहुत सुविधा मिलेगी। शाला विकास समिति ने इस पहल के लिए रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रति आभार जताया है।

Category